बार बालाओं के अश्लील डांस के दौरान मोतिहारी में बवाल, वैशाली में जमकर हुई फायरिंग

बार बालाओं के अश्लील डांस के दौरान मोतिहारी में बवाल, वैशाली में जमकर हुई फायरिंग

DESK : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर बिहार के विभिन्न जिलों में अनेकों कार्यक्रम आयोजित हुए। इस दौरान कई जगहों पर बार बालाओं के अश्लील डांस का भी आयोजन हुआ। मोतिहारी में जहां फरमाइशी गाने पर बार बालाओं द्वारा डांस नहीं करने पर दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई तो वहीं वैशाली में बार बालाओं के डांस के दौरान जमकर हथियार लहराए गए और मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। इन दोनों की घटनाओं का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।


पहली घटना मोतिहारी के संग्रामपुर थाना क्षेत्र स्थित पुरानी बाजार की है, जहां श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर बार बाला के अश्लील डांस का आयोजन किया गया था। बार बालाएं अश्लील गानों पर जमकर ठुमके लगा रही थीं। इसी दौरान भीड़ में मौजूद कुछ लड़के बार बालाओं से दूसरे गाने पर डांस करने की फरमाइश करने लगे। जब बार बालाओं ने उनकी डिमांड पूरी नहीं की तो लड़के आक्रोशित हो गए और देखते ही देखते नौबत मारपीट तक पहुंच गई। आयोजकों और उपद्रवियों के बीच जमकर लाठी डंडे और चप्पल बरसाए गए। इस दौरान पूरा इलाका काफी देर तक रणक्षेत्र में बदला रहा।


इधर, वैशाली में भी बार बालाओं के डांस के दौरान जमकर बवाल हुआ। हाजीपुर के कटारा ओपी क्षेत्र के बकरुआ गांव में बार बाला के डांस का आयोजन हुआ था। बार बालाएं डांस कर रही थीं इसी दौरान कुछ युवक मंच पर चढ़ गए और बार बालाओं के साथ डांस करने लगे। इस दौरान मंच पर चढ़े लड़कों ने जमकर हथियार लहराया। जब लड़कों की इस करतूत का वहां मौजूद युवक ने विरोध किया तो वे आक्रोशित हो गए और युवक के घर पहुंचकर फायरिंग शुरू कर दी। ग्रामीणों के जुटने के बाद सभी लड़के मौके से फरार हो गए। दोनों ही मामले में मोतिहारी और हाजीपुर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।