अयोध्या पर फैसले के पहले पटना पहुंचेंगे सीएम नीतीश, दौरा कैंसिल कर कल सुबह वापस आएंगे

अयोध्या पर फैसले के पहले पटना पहुंचेंगे सीएम नीतीश, दौरा कैंसिल कर कल सुबह वापस आएंगे

PATNA : अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना वापस लौट रहे हैं। नीतीश कुमार अपना दौरा कैंसिल कर पटना वापस पहुंचेंगे। कल सुबह नीतीश वाल्मीकि नगर से वापस पटना आ जाएंगे। 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चार जिलों के दौरे पर शुक्रवार को ही पटना से वाल्मीकि नगर पहुंचे थे। शनिवार को उन्हें मधेपुरा जाना था लेकिन अयोध्या पर फैसले की खबर मिलते ही सीएम नीतीश ने अपना दौरा कैंसिल कर दिया है। 


अयोध्या पर फैसले की खबर मिलते ही सीएम नीतीश ने बिहार के मुख्य सचिव और डीजीपी से बातचीत की है। बिहार में सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद रखने के लिए नीतीश कुमार ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। अयोध्या पर आने वाले फैसले की संवेदनशीलता को देखते हुए सीएम नीतीश ने अपना दौरा रद्द कर पटना पहुंचना मुनासिब समझा है।