ऑस्ट्रेलिया से शानदार जीत के बाद होगा भारत-इंग्लैंड का आमना-सामना, जानिये पूरे सीरीज का शेड्यूल

ऑस्ट्रेलिया से शानदार जीत के बाद होगा भारत-इंग्लैंड का आमना-सामना, जानिये पूरे सीरीज का शेड्यूल

DESK : बीते दिनों टीम इंडिया ने ब्रिस्बेन के गाबा में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हराकर अपनी सबसे यादगार जीत दर्ज करने के बाद अब भारत इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलने जा रहा है. जानकारी के मुताबिक़ कोविड -19 के प्रकोप के बाद ये पहली बार होगा जब देश किसी सीरीज की मेजबानी करेगा. आपको बता दें कि इंग्लैंड के लगभग दो महीने के दौरे में चार मैचों की टेस्ट सीरीज और उसके बाद पांच मैचों की टी20 सीरीज और फिर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी और यह 5 फरवरी से 28 मार्च, 2021 तक होगी.


भारत और इंग्लैंड के बीच सबसे पहले चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. आपको बतादें की ये टेस्ट मैच 5 फरवरी से शुरू होगी और 28 मार्च को पुणे में समाप्त होगी जहां तीसरा वनडे मैच खेला जाएगा. ये सीरीज चेन्नई, अहमदाबाद और पुणे में खेली जाएंगी.


पांच टी20 मैच अहमदाबाद में खेले जाएंगे:-

कोरोना के बाद ये पहला मौका है जब भारत किसी मैच की मेजबानी करेगा. खबरों के अनुसार चेन्नई सबसे पहले दो टेस्ट मैचों की मेजबानी करेगा जबकि तीसरा और चौथा टेस्ट अहमदाबाद में होगा. अहमदाबाद सभी पांच टी20 मैच भी खेले जाएंगे. इसके बाद दोनों टीम वनडे सीरीज खेलने के लिए पुणे जाएंगी. इसके अलावा आपको बता दें कि अहमदाबाद के मोटेरा में नव निर्मित स्टेडियम में 12 मैचों में से 7 मैच खेले जाएंगे. बात करें अगर भारत-इंग्लैंड सीरीज के पूरे शेड्यूल की तो सबसे पहले टेस्ट सीरीज की शुरुवात होगी जिसमे सबसे पहला टेस्ट 5-9 फरवरी को सुबह 9.30 बजे चेन्नई में खेला जायेगा .


दूसरा टेस्टः 13-17 फरवरी, स्थान- चेन्नई, समय- सुबह 9.30 बजे

तीसरा टेस्टः 24-28 फरवरी, स्थान- अहमदाबाद (डे-नाइट), समय- दोपहर 2.30 बजे

चौथा टेस्टः 4-8 मार्च, स्थान- अहमदाबाद, समय- सुबह 9.30 बजे


टेस्ट सीरीज के बाद टी20 खेला जाएगा जिसमे सबसे पहला टी20 12 मार्च को शाम 7 बजे से अहमदाबाद में शुरू होगा.

दूसरा टी20-14 मार्च, स्थान- अहमदाबाद , समय- शाम 7 बजे

तीसरा टी20- 16 मार्च, स्थान- अहमदाबाद, समय- शाम 7 बजे

चौथा टी20- 18 मार्च, स्थान- अहमदाबाद, समय- शाम 7 बजे

पांचवां टी20- 20 मार्च, स्थान- अहमदाबाद, समय- शाम 7 बजे


टी20 के बाद वनडे सीरीज की शुरुवात होगी जिसमे पहला वनडे 23 मार्च को दोपहर 1.30 बजे से पुणे में शुरू किया जाएगा.

दूसरा वनडे - 26 मार्च, स्थान- पुणे , समय- दोपहर 1.30 बजे

तीसरा वनडे- 28 मार्च, स्थान- पुणे, समय- दोपहर 1.30 बजे