अरवल: RJD के पूर्व विधायक रविंद्र सिंह के बेटे की गोली मारकर हत्या

अरवल: RJD के पूर्व विधायक रविंद्र सिंह के बेटे की गोली मारकर हत्या

ARWAL : इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के अरवल से है जहां राजद के पूर्व विधायक रविंद्र सिंह के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पूर्व विधायक रविंद्र सिंह के बेटे दिवाकर कुमार की हत्या सोन के तटीय इलाके में की गई है। अरवल-औरंगाबाद के सीमा पर हिच्छन बीघा गांव के सोन तटीय इलाके में शुक्रवार की शाम इस घटना को अंजाम दिया गया। 


दरअसल, राजद के  पूर्व विधायक रविंद्र सिंह के बेटे दिवाकर कुमार को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। हत्या की वजह क्या है यह अभी तक  स्पष्ट नहीं हो पाया है। मौके पर औरंगाबाद और अरवल पुलिस कैंप कर रही है। यह घटना राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के समधीआना हिच्छन बीघा गांव के समीप हुई है। फिलहाल दो जिले का बॉर्डर होने के कारण पुलिस हत्यारों को पकड़ने के लिए लगातार  छापेमारी कर रही है।


मालूम हो कि,  पूर्व विधायक रविंद्र सिंह  राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के काफी करीबी थे और अरवल सीट से दो-दो बार राजद के टिकट से विधायक भी रहे हैं। फिलहाल इस  घटना को उपरांत पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर अरवल और औरंगाबाद की पुलिस पहुंची है। पुलिस इस मामले की पड़ताल में गुट गई है ।