आरा में बालू माफिया ने एक शख्स को मारी गोली, छापेमारी में जुटी पुलिस

आरा में बालू माफिया ने एक शख्स को मारी गोली, छापेमारी में जुटी पुलिस

ARA : बिहार में बढ़ते अपराध पर नकेल कसना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती साबित हो रही है. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है आरा से जहां एक बालू माफिया ने शख्स को गोली मार दी. इस घटना से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. पुलिस आरोपी की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. 


वारदात भोजपुर जिले के कोइलवर थाना इलाके की है. जहां महुई बालू घाट पर एक दबंग ने एक शख्स को गोली मार दी. मिली जानकारी के मुताबिक व्यक्ति की हालत नाजुक बताई जा रही है. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक जख्मी व्यक्ति की पहचान सिमरिया गांव के रहने वाले रामसुंदर राय के रूप में की गई है. जख्मी ने किसी उपेंद्र नाम के व्यक्ति के ऊपर गोली मारने का आरोप लगाया है. 


वारदात की सूचना मिलते ही फौरन कोइलवर थाना की टीम मौके पर पहुंची है. कोइलवर थानाध्यक्ष ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि महुई बालू घाट पर दो पक्ष आपस में भिड़ गए थे. इस दौरान एक बालू माफिया ने दूसरे पक्ष के एक युवक को गोली मार दी. हालांकि उसे हाथ में गोली लगी है. जख्मी युवक को इलाजस के लिए आरा भेजा गया है. पुलिस टीम आरोपी युवक की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.