नाती-नातिनी से घिरे लालू भी जब बच्चे बन गए.. 74वें जन्मदिन की इन खास तस्वीरों को देखिए

नाती-नातिनी से घिरे लालू भी जब बच्चे बन गए.. 74वें जन्मदिन की इन खास तस्वीरों को देखिए

DELHI : शुक्रवार को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपना 74 वां जन्मदिन मनाया। साल 2017 के बाद ऐसा पहली बार हुआ कि लालू यादव अपने परिवार के साथ जन्मदिन को सेलिब्रेट कर रहे थे। लालू यादव इस वक्त दिल्ली में है और अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती के आवास पर ही उन्होंने जन्मदिन परिवार के साथ मनाया। खास बात यह रही कि लालू यादव की कई बेटियां अपने पतियों के साथ इस मौके पर दिल्ली पहुंच गए लालू नाती-नातिनी से घिरे रहे और उन्होंने एक-एक कर कई के कांटे इस मौके पर उनकी पत्नी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी साथ में मौजूद थी। 


तेजस्वी यादव भी अपने पिता लालू यादव के साथ जन्मदिन के इस मौके पर मौजूद रहे। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पिता लालू यादव के जन्मदिन की कुछ तस्वीरें साझा की हैं। तेजस्वी ने ट्वीट करते हुए लिखा है.. मेरे जन्मदाता,प्रेरणा स्त्रोत,शक्तिपुंज,आदर्श व हम सबों के स्वाभिमान,ग़ुरूर,मार्गदर्शक आस विश्वास तथा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष परम आदरणीय श्री लालू प्रसाद जी के जन्मदिवस पर शुभकामनाएँ,बधाई एवं प्रेम प्रेषित करने वाले सभी सहयोगियों व अभिभावकों को सह्रदय धन्यवाद व्यक्त करता हूँ। 


बेटी मीसा भारती के आवास पर बर्थ डे पार्टी



लालू के कई दामाद भी रहे मौजूद 



 नाती-नातिनी से घिरे लालू भी जब बच्चे बन गए