आपके किचन में छुपा है आपके सौंदर्य का राज, जानिए क्या है वो चीज

आपके किचन में छुपा है आपके सौंदर्य का राज, जानिए क्या है वो चीज

PATNA :  खूबसूरत  हर कोई दिखना चाहता  है, लेकिन इस भाग दौर भरी ज़िन्दगी मैं अपने आप को मेन्टेन करना थोड़ा मुश्किल हो गया है बात अगर कास्मेटिक प्रोडक्ट्स की करे  तो महंगे प्रोडक्ट्स आपको खूबसूरत तो बनाते है। लेकिन  उनके साइड इफेक्ट्स भी काफी होते है ऐसे  मैं घरेलु नुश्खे  आपके लिए बेस्ट है जो बिना साइड इफेक्ट्स के आपको सुन्दर बनाते है। चलिए आपको बताते है की बिना पैसे खर्च किये आप को खूबसूरत बनायंगे  ।

बेसन का उपयोग चेहरे पर चमक लाने और त्वचा को टोन करने के लिए किया जाता है। बेसन में कच्चा दूध या दही मिलाकर रोजाना इस पैक को चेहरे पर लगाने से स्किन मुलायमऔर चमकदार हो जाती है। दही-बेसन या कच्चे दूध और बेसन का फेसपैक बनाकर महिलाएं इसे किसी खास अवसर में शामिल होने के लिए अक्सर अपने चेहरे पर लगाती हैं। इससे स्किन पर निखार आता है और बढ़ती हुई उम्र के साथ होने वाले त्वचा संबंधी विकार भी दूर हो जाते हैं। बेसन चेहरे की गंदगी को साफ कर चेहरे को तरोताजा बनाता है।