अमीन अभ्यर्थियों की आवाज़ सदन में उठाएंगे तेजप्रताप, तेजस्वी यादव ने भी सुनी उनकी बात

अमीन अभ्यर्थियों की आवाज़ सदन में उठाएंगे तेजप्रताप, तेजस्वी यादव ने भी सुनी उनकी बात

PATNA : भूमि एवं राजस्व विभाग में अमीन लिपिक भर्ती में वेटिंग लिस्ट के अभ्यर्थी आज पटना पहुंचे थे. यहां उन्होंने भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय के आवास का घेराव कर अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया. लेकिन उनकी मांगों पर कोई सुनवाई नहीं हुई. उसके बाद अभ्यर्थी वहां से निराश होकर राबड़ी आवास पहुंचे. यहां राजद विधायक तेजप्रताप यादव ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह उनकी आवाज़ सदन में उठाएंगे.


दरअसल, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में भूमि सर्वेक्षण कार्य में 22 सौ खाली पदों को अगले माह में भरने के आश्वासन के बाद भी अब तक इनकी नियुक्ति नहीं हुई. लिहाजा आज अमीन के अभ्यर्थी छात्रों के द्वारा राजस्व भूमि सुधार विभाग के मंत्री के घर के बाहर प्रदर्शन किया.


इसके बाद अभ्यर्थी राबड़ी आवास के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे. उन्हें उम्मीद थी कि सरकार नहीं तो विपक्ष उनकी आवाज़ सुनें. वह देर तक राबड़ी आवास के बाहर रहे. अंदर राजद के एमएलसी चुनाव को लेकर बैठक चल रही थी. इस दौरान पुलिस ने अभ्यर्थियों को वहां से खदेड़ने भी लगी.लेकिन प्रदर्शनकारी अभ्यर्थी डटे रहे कि वह राजद नेता से मिलकर ही जायेंगे. बैठक खत्म होने के बाद तेज प्रताप और तेजस्वी यादव बाहर निकले.


अभ्यर्थी पहले तो तेजप्रताप यादव के पास पहुंचे. तेजप्रताप यादव ने उनकी समस्या सुनी और आश्वासन दिया किया आगामी विधानसभा सत्र में वह उनमी आवाज़ जरूर उठाएंगे. इस दौरान उन्होंने नीतीश सरकार के मंत्रियों पर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर बिहार सरकार के कोई मंत्री नहीं मिलते. अभ्यर्थियों ने बताया कि वह मायूस होकर यहां आये हैं. इसके बाद तेजस्वी यादव ने भी इनकी समस्या सुनी.



बताते चलें कि अभ्यर्थी 2 साल से आंदोलन कर रहे हैं और आज अपनी मांग को लेकर बिहार सरकार के मंत्री रामसूरत राय के घर के बाहर राजस्व विभाग के अंदर बहाली को लेकर नंग धड़ंग प्रदर्शन किया. उनकी मांग है कि उनकी जल्द से जल्द बहाली की जाये.  बिहार में 2019 में अमीन, कानूनगो, सर्वेक्षण लिपिक व अन्य 6325 पदों पर राजस्व विभाग द्वारा निकाली गयी बहाली की वेटिंग लिस्ट में रहे पूरे अभ्यर्थियों ने नियुक्त किए जाने की मांग को लेकर आज बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय के आवास पर पहुंचे थे.