अलकायदा के आतंकी कलीमुद्दीन की 5 दिनों के लिए बढ़ा दी गई रिमांड, पूछताछ जारी

अलकायदा के आतंकी कलीमुद्दीन की 5 दिनों के लिए बढ़ा दी गई रिमांड, पूछताछ जारी

JAMASHEDAPUR: अलकायदा के आतंकी मौलाना कलीमुद्दीन की रिमांड को पांच दिनों के लिए बढ़ा दी गई है. सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही है. एटीएस ने कलीमुद्दीन को सात दिनों के लिए रिमांड पर लिया था. जो आज खत्म हो रही थी. 

एटीएस के पूछताछ में कलीमुद्दीन ने बताया था कि उसने ही चतरा के आतंकी सुफियान की मुलाकात ओडिशा के कुख्यात रहमान उर्फ कटकी से कराई थी. जिसके बाद सुफियान को पाकिस्तान में हथियार चलाने का प्रशिक्षण दी.

एटीएस के अनुसार चतरा का कलीमुद्दीन के आजादनगर रोड में स्थित मदरसा में मदरसा में ठहरता था. वह युवाओं के साथ बैठक करता था और युवाओं को प्रेरित करता था. एटीएस की टीम ये पता लगाने में जुटी है कि कौन-कौन लोग फंडिंग कर रहे थे. बता दें कि कुछ दिन पहले उसे जमशेदपुर से कोलकाता जाने के दौरान टाटानगर स्टेशन से गिरफ्तार किया गया था.