अजब प्रेम की गजब कहानी: पढ़ाने के दौरान छात्रा पर फिदा हो गया ट्यूशन टीचर, 10वीं की लड़की को ले भागा

अजब प्रेम की गजब कहानी: पढ़ाने के दौरान छात्रा पर फिदा हो गया ट्यूशन टीचर, 10वीं की लड़की को ले भागा

MUZAFFARPUR: खबर मुजफ्फरपुर से आ रही है, जहां एक ट्यूशन टीचर की काली करतूत सामने आई है। शिक्षक पर आरोप है कि पढ़ाने के दौरान उसने 10वीं की छात्रा को अपने प्यार के जाल में फंसाया और मौका मिलते ही उसे लेकर फरार हो गया। घटना सदर थाना क्षेत्र की है।


दरअसल, आरोपित शिक्षक अमित कुमार काजीमहमदपुर थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल में पढ़ता था। कुछ दिन पहले 10वीं की छात्रा ने उससे ट्यूशन पढ़ना शुरू किया था। शिक्षक ने लड़की को झांसा दिया और उसे अपने साथ लेकर फरार हो गया। परिजनों ने शिक्षक पर छात्रा को अगवा करने का आरोप लगाया है और पुलिस से लड़की के सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है।


पीड़ित परिवार के आवेदन पर सदर थाना में कांड दर्ज कर लिया गया है। पूरे मामले पर सदर थानाध्यक्ष सत्येंद्र मिश्रा ने बताया कि परिजनों के आवेदन के आलोक में कांड दर्ज कर लिया गया है और मामले में पुलिस की टीम कार्रवाई में जुट गई है। प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है, जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।