अगरबत्ती के बाद अब चावल बेचेंगे लालू के लाल, कहा.. मोदी नहीं दे रहे रोजगार तो हम देंगे

अगरबत्ती के बाद अब चावल बेचेंगे लालू के लाल, कहा.. मोदी नहीं दे रहे रोजगार तो हम देंगे

PATNA : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और विधायक तेजप्रताप यादव को अब तक आपने कई रूपों में देखा होगा. कभी वह कृष्ण तो कभी भोले भंडारी बन जाते हैं. कभी वह राज मिस्त्री बनकर घर बनाने लगते हैं. लेकिन अब तेजप्रताप को आप नए अवतार में देखेंगे. तेजप्रताप अगरबत्ती का बिजनेस तो पहले से हो कर रहे हैं. लेकिन अब वह चावल भी बेचेंगे.


तेज प्रताप यादव ने पिता लालू प्रसाद यादव और मां राबड़ी देवी के नाम पर बनाई गई कंपनी एल आर राइस एंड मल्टीग्रेंस प्राइवेट लिमिटेड के नाम से बसंत पंचमी के मौके पर उत्पाद को बाजार में उतारने का फैसला किया है. पहले केवल पूरे बिहार में चावल का व्यापार किया जाना है. तेज प्रताप यादव इस कंपनी के प्रबंध निदेशक भी हैं. 


तेजप्रताप यादव ने कहा कि हम लोग यदुवंशी हैं, शुरू से बिजनेस में रहे हैं. हम नौजवानों को रोजगार देने का काम कर रहे हैं. 19 लाख देने का वादा किया था मोदी सरकार ने. कोई भी नौजवान आये तो अपने फैक्ट्री में रोजगार देंगे. तेजप्रताप ने स्लोगन दिया है कि अपना उगाइये अपना खाइए. सरकार किसानों के साथ दुर्व्यवहार कर रही है. हम लोग किसानों से खरीदेंगे, जिससे किसानों को फायदा होगा.


पगले अगरबत्ती का शुरुआत किये, कोरोना में सब परेशान थे तो हम लोग लालू रसोई शुरू किये. किसान को फायदा पहुचने के लिए ये काम शुरू किये, अपना उगाइये, अपना खाइए, आटा चावल, मैदा सत्तू से शुरुआत कर रहे हैं. आज बसंत पंचमी पर हम चावल से शरुआत कर रहे हैं. सरकार किसानों के साथ दुर्व्यवहार कर रही है. हम लोग हमेशा किसानों को साथ लेकर चलते हैं.




राजद विधायक तेज प्रताप यादव ने दावा किया है कि किसानों की आय बढ़ाने और रोजगार सृजन के मकसद से ही एलआर राइस एंड मल्टीग्रेस की शुरुआत की गई है. तेज प्रताप ने योजना बनाई है कि चावल की खरीद सीधे किसानों से की जाएष कंपनी का स्लोगन भी है कि अपना उपजाओ अपना कमाओ और अपना खाओ. बिहार में जिला और ब्लॉक स्तर पर वितरक बहाल करने की भी योजना है.