एक्शन में दिखे पटना के नए SSP उपेंद्र शर्मा, अधिकारियों के साथ की क्राइम मीटिंग

एक्शन में दिखे पटना के नए SSP उपेंद्र शर्मा, अधिकारियों के साथ की क्राइम मीटिंग

PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां चार्ज संभालते ही पटना के नए एसएसपी उपेंद्र शर्मा एक्शन में दिख रहे हैं. एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने अधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग की. जिले में बढ़ते अपराध को लेकर एसएसपी काफी गंभीर दिख रहे हैं. पहले से लंबित कांडों के जल्द निष्पादन के लिए उन्होंने बैठक अधिकारियों को निर्देश दिया. 


एक्शन के मूड में नए SSP
पटना एसएसपी उपेंद्र शर्मा इससे पहले मोतिहारी में एसपी थे. डीआईजी के पद पर आईपीएस गरिमा मालिक के प्रमोशन के बाद उन्हें पटना का नया एसएसपी बनाया गया है. चार्ज लेते ही एसएसपी काफी एक्शन के मूड में दिख रहे हैं. गुरूवार शाम को बिहटा पहुंचे नए एसएसपी ने थाना के अधिकारियों के साथ बैठक की.


सिटी SP, DSP और थानेदारों ने लिया हिस्सा
बिहटा थाना में हुए इस समीक्षात्मक बैठक में कई थानों के अधिकारियों ने हिस्सा लिया. मीटिंग में सिटी एसपी अभिनव कुमार, फुलवारी डीएसपी संजय पाण्डेय, पालीगंज डीएसपी मनोज कुमार पाण्डेय के साथ-साथ मनेर, बिक्रम, दानापुर, फुलवारीशरीफ, साहपुर,नौबतपुर, बेउर, दुल्हीनबाज़ार, पालीगंज सहित ग्रामीण इलाके के सारे थानाध्यक्ष बैठक में शामिल हुए.