आज शाम 'हम' पार्टी के विधायकों की होगी बैठक, कल शाम होगा CM नीतीश का इस्तीफा

आज शाम 'हम' पार्टी के विधायकों की होगी बैठक, कल शाम होगा CM नीतीश का इस्तीफा

PATNA : बिहार में अभी भी सियासी सस्पेंस खत्म होता हुआ नजर आ रहा है।  बिहार सीएम नीतीश कुमार और आरजेडी के बीच मनमुटाव खुलकर सामने आ गया है। अब एनडीए सरकार का कल बनाना लगभग तय हो गया है। इससे पहले बिहार की सियासी उथल-पुथल के बीच 'हम' पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार सुमन ने आज शाम 7:00 बजे पार्टी के विधायक दल की बैठक बुलाई है। यह बैठक 12 स्टैंड रोड में होगी।


वहीं, आरजेडी के राजद सांसद अहमद अशफाक ने कहा कि अब जेडीयू और आरजेडी का रिश्ता टूट चुका है। बिहार राजनीति को 19 साल तक अस्थिर रखा। बिहार की जनता नीतीश को मांग नहीं करेगी। इसके साथ ही पटना में सीएम आवास में चल रही जेडीयू की कोर कमेटी की बैठक खत्म हो गई है।  ललन सिंह, संजय झा, विजेंद्र यादव समेत कई नेता बाहर निकल आए हैं। 


इसके साथ ही आरजेडी और जेडीयू की दूरी की खबर के बीच जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि कांग्रेस के गैर-जिम्मेदाराना और अड़ियल रवैये के कारण 'इंडिया' गठबंधन टूटने की कगार पर है। इसके साथ ही बिहार में जारी राजनीतिक घमासान के बीच भाजपा के बिहार प्रभारी विनोद तावड़े पटना पहुंच चुके हैं। और  पार्टी के प्रमुख नेताओं के साथ बिहार की राजनीति पर चर्चा कर रहे है। शाम को 7 बजे फिर से कोर कमेटी की बैठक होगी। लेकिन उससे पहले शाम 4 बजे बिहार बीजेपी के विधायकों की भी मीटिंग होगी। जिसमे पार्टी के सभी विधायक, सांसद, मोर्चा अध्यक्ष, क्षेत्रीय प्रभारी और प्रदेश पदाधिकारी शामिल होंगे।