कौन बनेगा दिल्ली का 'किंग'? आज आएगा रिजल्ट, सुबह 8 बजे से शुरू होगी वोटों की गिनती

कौन बनेगा दिल्ली का 'किंग'? आज आएगा रिजल्ट, सुबह 8 बजे से शुरू होगी वोटों की गिनती

DELHI: दिल्ली में किसकी सरकार बनेगी, ये आज पता चल जाएगा. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए हुए मतदान के नतीजे आज आएंगे. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में कई काउंटिंग सेटर्स बनाए गए हैं. मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. 


मतगणना की कड़ी में सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जाएगी. सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. 9 बजे से सीटों के रुझान आने शुरू हो जाएंगे. दिल्ली के नतीजों पर पूरे देश की नजरें टिकी हुई हैं.


आम आदमी पार्टी के सामने दोबारा से सत्ता में आने की चुनौती है तो बीजेपी को उम्मीद है कि वह 20 साल के राजनीतिक वनवास को खत्म करके दिल्ली में अपनी सरकार बनाएगी. वहीं इस बार कांग्रेस क्या कमाल कर पाती है, इस पर भी सबकी निगाहें टिकी हुई हैं.