4 मई को पलामू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली : पीएम के कार्यक्रम से पूर्व भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

4 मई को पलामू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली : पीएम के कार्यक्रम से पूर्व भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

PALAMU : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 मई यानी कल पलामू आ रहे हैं। पलामू के चियांकि हवाई अड्डा पर पीएम मोदी सुबह साढ़े 9 बजे चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। तीन हजार से अधिक सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है। नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण इलाके में सर्च ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है। 


सर्च अभियान के दौरान पुलिस को एक बड़ी सफलता भी हाथ लगी है। घाघरा के हरही इलाके में अखिलेश यादव नामक शख्स के घर के समीप एक बंकर मिला है। जिसे ध्वस्त कर भारी मात्रा में विस्फोटक और अन्य नक्सली सामान बरामद किये गए हैं। नक्सलियों को शरण देने वाली एक महिला को भी  गिरफ्तार किया गया है। 


मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने कई इलाकों में पोस्टर लगा रखा है। जिसके बाद नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस को यह सफलता हाथ लगी है। बंकर के ध्वस्त होने के बाद मौके से पिट्ठू बैग, 200 ग्राम बारूद, सोलर प्लेट, नक्सली जैकेट सहित कई अन्य सामान बरामद किये गए हैं।