31 अक्टूबर को होगा पनोरमा स्टार मिसेज बिहार कार्यक्रम, कोसी-सीमांचल की महिलाएं, युवतियां और बच्चे बन सकते हैं प्रतिभागी

 31 अक्टूबर को होगा पनोरमा स्टार मिसेज बिहार कार्यक्रम, कोसी-सीमांचल की महिलाएं, युवतियां और बच्चे बन सकते हैं प्रतिभागी

PURNEA: पनोरमा ग्रुप द्वारा आयोजित पनोरमा स्टार सह मिसेज बिहार कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को होटल पारस इंटरनेशनल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गयी। पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने मीडिया को इस कार्यक्रम के बारे में बताया।


संजीव मिश्रा ने बताया की पूर्णिया सहित कोसी-सींमाचल इलाके की महिलाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं हैं लेकिन यहां उन्हें कोई ऐसा मंच नहीं मिल पाता हैं। कोसी-सीमांचल की महिलाएं, युवतियां और बच्चे अपने प्रतिभा को निखारकर इस बिहारी प्रतिभा को दिखा सके इसलिए पनोरमा ग्रुप पिछले कई वर्षो से महाधनतेरस मेला सह पनोरमा स्टार कार्यक्रम का आयोजन बिना किसी शुल्क के करता आ रहा हैं। 


जिसमें इस बार कई विधाओ में प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पनोरमा मिसेज बिहार कार्यक्रम में 18 से 40 साल तक की युवतियां व महिलाए भाग ले रही हैं जिसका फाईनल मुकाबला आगामी 31अक्टूबर को होगा। विधा में सफल हुए प्रतिभागियो के लिए नकद इनाम के साथ-साथ कई तरह का ईनाम भी रखा गया हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोसी-आलोक प्रोडक्शन के सुनील सुमन, हास्य कलाकार रेजा फैजी एवं अन्य लोग मौजूद थे।