बिहार कैबिनेट की बैठक खत्म: 24 अगस्त को विधानसभा का विशेष सत्र, नीतीश बहुमत साबित करेंगे

बिहार कैबिनेट की बैठक खत्म: 24 अगस्त को विधानसभा का विशेष सत्र, नीतीश बहुमत साबित करेंगे

PATNA : बिहार से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शपथ लेने के बाद अपने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ कैबिनेट की पहली बैठक की है। कैबिनेट की बैठक में 24 अगस्त को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने का फैसला लिया गया है।


मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार ने आज ही शपथ ली थी इसके बाद अपने कैबिनेट सहयोगी डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ उन्होंने कैबिनेट की बैठक की। इस बैठक में विशेष सत्र बुलाने का फैसला लिया गया है। अब राज्यपाल को इससे संबंधित जानकारी भेज दी जाएगी। राज्यपाल की मंजूरी मिलने के बाद 24 अगस्त को विधानसभा का विशेष सत्र आयोजित होगा। इस सत्र के दौरान नीतीश कुमार अपनी सरकार का बहुमत साबित करेंगे।


माना जा रहा है कि मौजूदा विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के खिलाफ जो अविश्वास प्रस्ताव लाने की सूचना दी गई है, उस मामले में अब इसी सत्र के दौरान चर्चा होगी। अविश्वास प्रस्ताव अगर पारित होता है तो स्पीकर की कुर्सी विजय कुमार सिन्हा को छोड़नी होगी हालांकि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए विजय कुमार सिन्हा अपने पद से पहले भी इस्तीफा दे सकते हैं, लेकिन इस विशेष सत्र के दौरान जहां एक तरफ सरकार बहुमत साबित करेगी तो वहीं दूसरी तरफ नए स्पीकर का चुनाव भी तय माना जा रहा है। वहीं 25 अगस्त को विधान परिषद का भी सत्र बुलाया गया। इस दिन विधान परिषद के नए सभापति का चुनाव होगा।