22 जनवरी को राष्ट्र रत्न महाराणा प्रताप स्मृति समारोह सह राष्ट्रीय स्वाभिमान दिवस का आयोजन, सीएम नीतीश करेंगे उद्घाटन

22 जनवरी को राष्ट्र रत्न महाराणा प्रताप स्मृति समारोह सह राष्ट्रीय स्वाभिमान दिवस का आयोजन, सीएम नीतीश करेंगे उद्घाटन

PATNA: आगामी 22 जनवरी को पटना में राष्ट्र रत्न महाराणा प्रताप स्मृति समारोह सह राष्ट्रीय स्वाभिमान दिवस का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे। जेडीयू के विधान पार्षद और उपाध्यक्ष संजय सिंह ने इस बात की जानकारी दी है। संजय सिंह ने अपने सरकार आवास पर एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी।


इस मौके पर  बिहार सरकार के मंत्री सुमित सिंह, पूर्व सांसद मीना सिंह, विधान पार्षद दिनेश सिंह, विधान पार्षद महेश्वर सिंह, एमएलसी विजय सिंह, एमएलसी संजीव श्याम सिंह, विधान पार्षद संजीव सिंह, विधायक रिंकू सिंह, पूर्व विधायक अशोक सिंह मौजूद रहे।


इसके साथ ही पूर्व एमएलसी बिनोद सिंह, जेडीयू के प्रदेश महासचिव छोटू सिंह, प्रदेश सचिव ओम प्रकाश सिंह सेतु, प्रदेश महासचिव डॉ० निशा सिंह, प्रदेश महासचिव नंद किशोर सिंह, अभय सिंह, दीपक सिंह, मोनी सिंह और धीरज सिंह राठौड़ समेत पार्टी के अन्य नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।