2 महीने बाद पटना पहुंचे तेजस्वी, आते ही नीतीश सरकार को घेरा

2 महीने बाद पटना पहुंचे तेजस्वी, आते ही नीतीश सरकार को घेरा

PATNA : करीब 2 महीने बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज सुबह पटना पहुंचे हैं और पहुंचते ही उन्होंने महंगाई जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरा है. तेजस्वी ने कहा कि बिहार में पेट्रोल के दाम तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. बेरोज़गारी का भी हाल ऐसा है कि यहां युवा डिग्री होने के बावजूद भी खाली हाथ घूम रहे हैं. इतना ही नहीं छोटे-मोटे व्यापार भी अब धीरे-धोरे बंद होते जा रहे हैं. बिहार अब पूरी तरह से बदहाली की राह पर चल चुका है. 


तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार अब अपने जीवन के बचे हुए समय में भी बिहार को बर्बाद करने में लगे हुए हैं. मुख्यमंत्री भी वो तोड़-जोड़ की राजनीति करके ही बने हैं. उन्होंने लोजपा में मचे सियासी घमासान का भी मास्टरमाइंड नीतीश को ही बताया. उन्होंने कहा कि नीतीश जितना दिमाग तोड़-जोड़ में लगाते हैं, अगर उतना ही दिमाग बिहार के विकास में लगाएं तो यह काफी कुछ बदल सकता है. 


नीतीश द्वारा लोजपा में मचे सियासी घमासान से पल्ला झाड़ लेने के मामले पर तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री बहुत भोले हैं. उन्हें किसी बात की कोई जानकारी ही नहीं होती. उन्हें ये भी नहीं पता है कि बिहार में महंगाई और बेरोजगारी की क्या स्थिति है. आज भी पुल बनने के कुछ ही दिन बाद गिर जा रहे हैं. नीतीश कुमार इन सब से बेखबर अलग तोड़-जोड़ की राजनीति करने में लगे हुए हैं. 


इसके अलावा तेजस्वी ने पटना पहुंचते ही पिता लालू यादव की सेहत से जुड़े अपडेट दिए. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की देखरेख में अभी इलाज जारी है. लेकिन आने वाले दिनों में जल्द ही लालू पटना आ सकते हैं. कोरोना को देखते हुए अभी विशेष ध्यान रखा जा रहा है.