KASHMIR UPDATE- फारूख अब्दुल्ला अपनी मर्जी से हैं अंडरग्राउंड, सरकार ने उन्हें ना नजरबंद किया है ना गिरफ्तार

KASHMIR UPDATE- फारूख अब्दुल्ला अपनी मर्जी से हैं अंडरग्राउंड, सरकार ने उन्हें ना नजरबंद किया है ना गिरफ्तार

DELHI: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला अपनी मर्जी से लापता हैं. सरकार ने उन्हें न तो गिरफ्तार किया है ना ही नजरबंद. वे कहां गायब हैं इसका सरकार को भी पता नहीं. लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ये जानकारी दी है. हमने फारूख साहब को कुछ नहीं किया दरअसल संसद में विपक्षी पार्टियों के कई नेताओं ने फारूख अब्दुल्ला को लेकर सवाल उठाये थे. एनसीपी की सांसद सुप्रिया सुले ने भी अपने भाषण में फारूख अब्दुल्ला का जिक्र किया. इसके बाद अमित शाह ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि फारूख साहब को सरकार ने कुछ नहीं किया है. ना गिरफ्तार किया है ना नजरबंद हैं. फिर वे कहां है इसकी जानकारी सरकार को कैसे होगी. फिर संसद में ही किसी ने जानकारी दी कि फारूख अब्दुल्ला की तबीयत खराब है. अमित शाह ने कहा कि अगर फारूख अब्दुल्ला की तबीयत खराब है तो केंद्र सरकार उसमें क्या कर सकती है?